
जन एक्सप्रेस, देहरादून। बिजली बिल का भुगतान नहीं करने वाले बड़े बकायेदारों पर अब ऊर्जा निगम सख्त रुख अपनाने जा रहा है। राजस्व वसूली बढ़ाने के उद्देश्य से निगम प्रदेशभर में व्यापक अभियान शुरू करेगा, जिसमें लापरवाह उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जाएगी।
ऊर्जा निगम मुख्यालय की ओर से सभी विद्युत वितरण खंडों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने क्षेत्र के बड़े बकायेदारों को चिन्हित कर उन्हें एसएमएस के माध्यम से रिमाइंडर भेजें और बिल भुगतान की अंतिम सूचना दें। इसके बावजूद भुगतान नहीं करने पर बिजली कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जाएगी।
निगम ने उपभोक्ताओं की सुविधा और समस्या समाधान के लिए प्रदेशभर में बहुउद्देश्यीय मेगा कैंप लगाने के निर्देश भी दिए हैं। इन शिविरों में उपभोक्ता न केवल अपने लंबित बिल जमा कर सकेंगे, बल्कि बिलिंग से जुड़ी समस्याओं का समाधान भी मौके पर प्राप्त कर सकेंगे।
प्रबंध निदेशक ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि हर विद्युत खंड और उपखंड स्तर पर शिविरों का आयोजन हो और इनका भरपूर प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाए। विशेष रूप से दिव्यांगजनों, महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों के लिए शिविरों में अलग से सहायता केंद्र बनाए जाएंगे।
ऊर्जा निगम का यह कदम उपभोक्ताओं को समय पर बिल भुगतान के लिए जागरूक करने और राजस्व लक्ष्य को पूर्ण करने की दिशा में अहम माना जा रहा है। आने वाले दिनों में यदि कोई उपभोक्ता जानबूझकर बिल भुगतान में देरी करता है, तो उसे विद्युत सेवा से हाथ धोना पड़ सकता है।