देश

भारत जोड़ो यात्रा: NEET में विफल होने पर छात्रा ने की थी आत्महत्या

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा का आगाज कर दिया है। कन्याकुमारी से ये यात्रा शुरू हो चुकी है। साढ़े तीन हजार किलोमीटर की इस पैदल मार्च को 150 दिन में पूरा किया जाएगा। कन्याकुमारी से कश्मीर तक की इस यात्रा को 2024 के चुनाव से पहले कांग्रेस में जान फूंकने की कवायद के तौर पर देखा जा रहा है। राहुल की 150 दिनों की यात्रा में 12 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों में जाएगी। कांग्रेस की तरफ से उन राज्यों पर फोकस है जहां पार्टी की स्थित बेहतर है।

कांग्रेस ने बुधवार को कन्याकुमारी से अपनी ‘भारत जोड़ो’ यात्रा की औपचारिक शुरुआत की थी और आज सुबह कई वरिष्ठ नेताओं के साथ ‘भारत जोड़ो’ यात्रा की विधिवत शुरुआत की गई। पार्टी की तरफ से इस व्यापक जनसंपर्क अभियान बताया जा रहा है। इससे पार्टी संगठन को संजीवनी मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। राहुल गांधी ने यहां ‘विवेकानंद पॉलिटेक्निक’ से 118 अन्य ‘भारत यात्रियों ‘ और कई अन्य वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के साथ पदयात्रा की शुरुआत की। पार्टी ने राहुल समेत 119 नेताओं को ‘भारत यात्री’ नाम दिया है जो कन्याकुमारी से पदयात्रा करते हुए कश्मीर तक जाएंगे। ये लोग कुल 3570 किलोमीटर को दूरी तय करेंगे। एनईईटी की दिवंगत उम्मीदवार अनीता के पिता टी षणमुगम और उनके भाई मणिरत्नम के साथ कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भारत जोड़ी यात्रा’ के दौरान आज कन्याकुमारी में नजर आए।

JAN EXPRESS

जन एक्सप्रेस न्यूज़ – सच दिखाने की ज़िद हमारा उद्देश्य है आपको सही और निष्पक्ष खबरों से जोड़ना। जन एक्सप्रेस न्यूज़ यूट्यूब चैनल पर आप पाएंगे ताजा खबरें, विशेष रिपोर्ट, और सामाजिक मुद्दों पर गहन विश्लेषण। यहां हर खबर को पूरी पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ पेश किया जाता है। हम आपकी आवाज़ को बुलंद करने और समाज के हर कोने से जुड़ी सच्चाई को उजागर करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। राजनीति, समाज, शिक्षा, और मनोरंजन से जुड़ी हर खबर के लिए जुड़े रहें जन एक्सप्रेस न्यूज़ के साथ। 📢 सच दिखाने की ज़िद, हर सच के साथ! सब्सक्राइब करें और हर खबर से अपडेट रहें।
Back to top button