तारा सिंह का हथौड़ा आ गया काम, ‘ओएमजी 2’ को छोड़ दिया इतना पीछे

सिनेमाघरों पर दो फिल्मों ने धमाल मचाया हुआ है. इसमें एक सनी देओल की गदर 2 है जिसके सीक्वल का लोग सालों से इंतजार कर रहे थे और दूसरी है अक्षय कुमार की ओएमजी 2 . दोनों ही फिल्में अलग-अलग विषय पर हैं और जोरदार कमाई कर रही हैं. ओपनिंग वीकेंड को दोनों ही फिल्मों का शानदार रहा है लेकिन सनी देओल अक्षय कुमार पर इस बार भारी पड़े हैं. मंडे टेस्ट में गदर 2 पास हो चुकी है और ओएमजी 2 का सामने टिकना थोड़ा मुश्किल हो रहा है. आइए आपको बताते हैं चौथे दिन बॉक्स ऑफिस पर किस फिल्म ने बाजी मारी है.
गदर 2 बहुत जल्द ही 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली है. इस फिल्म ने तीन दिन में ही 150 करोड़ के करीब पहुंच गई थी वहीं ओएमजी 2 के लिए 50 करोड़ के क्लब में एंट्री करना भी मुश्किल था. अब चौथे दिन के कलेक्शन के बाद दोनों ही फिल्में एक रिकॉर्ड सेट कर चुकी हैं.
गदर 2 ने मारी बाजी
गदर 2 ने बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक चौथे दिन 35-37 करोड़ का बिजनेस किया है जिसके बाद फिल्म का कलेक्शन करीब 172 करोड़ हो जाएगा. वहीं ओएमजी 2 की बात करें तो इसने चौथे दिन करीब 11-12 करोड़ का बिजनेस किया है जिसके बाद फिल्म का टोटल कलेक्शन 54 करोड़ हो गया है. गदर 2 कलेक्शन के मामले में अक्षय की फिल्म से बहुत आगे चल रही है. दोनों ही फिल्में स्वतंत्रता दिवस पर अच्छा कलेक्शन कर सकती हैं.
200 करोड़ के क्लब में होगी गदर 2 की एंट्री
जिस रफ्तार से गदर 2 कलेक्शन कर रही है उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि फिल्म 15 अगस्त के कलेक्शन के बाद 200 करोड़ के क्लब में आराम से शामिल हो जाएगी.
गदर 2 की बात करें तो इस फिल्म में सनी देओल के साथ अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा लीड रोल में नजर आए हैं. वहीं ओएमजी 2 की बात करें तो इसमें अक्षय के साथ पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम लीड रोल में नजर आईं हैं.