उत्तराखंड
पिंडरघाटी में पुलों की स्थिति दयनीय,कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

गोपेश्वर । चमोली जिले के पिंडर घाटी में पिछले लंबे समय से पुलों की स्थिति काफी दयनीय बनी हुई है। अभी पिछले बुधवार को थराली का मुख्य पुल क्षतिग्रस्त हो गया था। गनीमत यह रही कि प्रातः सफाई कर रहे सफाई कर्मी की नजर उस पर पड़ गई और उसके माध्यम से जानकारी जनता और संबंधित विभाग को मिली तब वाहनों का संचालन रोक दिया गया। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।
कामोवेश यही स्थिति अन्य पुलों की भी है,जो कभी भी हादसे में बदल सकती है। गधरों को जोड़ने वाले झूला पुलों की स्थिति और भी दयनीय है। पिण्डर नदी पर बने दो अन्य पुल भी लंबे समय से चेतावनी के साथ चल रहे है। समय रहते इन पर ध्यान नही दिया गया तो पिंडर घाटी पुनः एक बार आपदा के मुंहाने पर खड़ी हो सकती है।