देश
प्रदेश सरकार बाढ प्रभावितों को नहीं दे रही सहायता : जयराम ठाकुर

कुल्लू । नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर वीरवार सुबह बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लेने भुंतर पहुंचे। जायज़ा लेने के साथ ही वह बाढ़ प्रभावितों से भी मिले और उन्हें हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया।
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि वह सरकार के साथ है और केंद्र सरकार से पूर्ण सहयोग मिल रहा है। प्रदेश सरकार बाढ़ पीड़ितों को त्वरित सहायता नहीं दे पा रही है। जिनके घर पूरी तरह से टूट गये हैं, उन्हें टेंट तक नहीं मिल पा रहा है। लोग सड़कों पर खाना बनाने को मजबूर हैं। ऐसे में सरकार सबसे पहले इस तरह के प्रभावितों की मूलभूत आवश्यकताओं का प्रबंध करें।