देश
सरकार ने अपार मेहनत करके टीकाकरण अभियान चलाया है सांसद
जन एक्सप्रेस/अख्तर अली।
निघासन खीरी। कस्बे के जिला पंचायत इंटर कॉलेज में समरसता खिचड़ी भोज का आयोजन भाजपा मंडल निघासन द्वारा किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि सांसद अजय मिश्र टेनी और विशिष्ट अतिथि के रूप में सदर विधायक योगेश वर्मा मौजूद रहे।कार्यक्रम में मौजूद लोगों को सम्बोधित करते हुए। सदर विधायक ने कहा कि राम मंदिर हिंदुओ की आस्था का प्रतीक है।465 सालों के बाद यह दिन आज हम सबके समक्ष आया है।जो कि गौरव की बात है कि हम सब सनातन धर्म के लोगों के लिए है।मंदिर निर्माण के लिए पार्टी से लेकर पदाधिकारियों को भी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन बखूबी किया है और करना है।इस भागीदारी में आप सब एक हो कर संकल्प करते हुए योगदान करे ताकि हमारी पीढियां गर्व से कह सके कि हमारे दादा,पर दादा,पिता ने राम मंदिर निर्माण में सहयोग किया था। कार्यक्रम में सांसद ने अपने संबोधन में कहा कि कोरोना का अंत आरम्भ हो चुका है, स्वदेशी दवा देशवासियों के लिए अस्पतालों तक पहुच गई है और दो लाख लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है। हमारी सरकार ने अपार मेहनत करके टीकाकरण अभियान चलाया है।जिसकी सराहना पूरा देश कर रहा है।कार्यक्रम को सांसद प्रतिनिधि अरविंद सिंह ने भी संम्बोधित किया।इस दौरान संकटा प्रसाद लोधी नागेंद्र सिंह सेंगर,प्रज्ञानंद श्रीवास्तव,रतीराम लोधी,प्रदीप गुप्ता,केपी राणा,केके तिवारी,विकास मिश्रा, शिव भगवान सिंह,महेश गुप्ता,वीरेंद्र मिश्रा,के के तिवारी जयप्रकाश विश्वकर्मा,संजय गिरी,गुड्डू गुप्ता,अनमोल राज,जुगेश विश्वकर्मा,रामे पाण्डेय,प्रदीप शुक्ला,प्रधानाचार्य जगदीश त्रिपाठी सैकड़ो लोग मौजूद रहे। इस दौरान सुबोध पांडेय के के मौर्य राकेश मौर्य दिलीप यादव अटल दीक्षित अख्तर अली चमन सिंह शिवासरे गुप्ता रत्तीराम लोधी जयप्रकाश मिश्रा राजू गिरी पंकज मौर्य रमाकांत आकाश गुप्ता आदि पत्रकारों विधायक योगेश वर्मा सांसद अजय मिश्र टेनी पत्रकारों को सम्मानित किया।