
जन एक्सप्रेस संवाददाता:उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में रविवार सुबह एक बड़ा प्राकृतिक हादसा सामने आया है। बड़कोट-यमुनोत्री मार्ग पर स्थित बालिगढ़ गांव में बादल फटने की घटना के चलते एक निर्माणाधीन होटल साइट पर भारी तबाही हुई है। इस हादसे में 8-9 मजदूरों के लापता होने की खबर है, जो मौके पर काम कर रहे थे। उत्तरकाशी के जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, SDRF और NDRF की टीमें तुरंत राहत एवं बचाव कार्य के लिए रवाना कर दी गई हैं। मौके पर सर्च और रेस्क्यू अभियान तेजी से चलाया जा रहा है।
यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी संकट
बादल फटने की इस घटना के बाद सिलाई बैण्ड के पास यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के दो से तीन स्थानों पर मार्ग अवरुद्ध हो गया है। प्रशासन ने NH बड़कोट को इससे अवगत करा दिया है और मार्ग को खोलने के प्रयास जारी हैं।
कुथनौर में भी भारी बारिश का असर
इसके अलावा, पास के गांव कुथनौर में भी अतिवृष्टि और बादल फटने जैसी घटना की सूचना है, जिससे वहां की स्थानीय ग्रामीणों की कृषि भूमि को नुकसान पहुंचा है। हालांकि राहत की बात यह है कि कोई जनहानि या पशु हानि नहीं हुई है। वर्तमान में कुथनौर की स्थिति सामान्य बताई जा रही है।
प्रशासन अलर्ट पर, लगातार निगरानी जारी
प्रशासन द्वारा संवेदनशील इलाकों में सतर्कता बरती जा रही है। जिलाधिकारी ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।






