मौसम बदलते ही अस्पताल में बढ़ने लगी मरीजों की संख्या

रायपुर: छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदल गया है। मौसम में आए बदलाव के कारण एक बार फिर से लोगों का गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। राज्य में बीते दो दिनों से जोरदार बारिश नहीं हुई है। जिस कारण से उमस बढ़ गई है। कई इलाकों में हुई हल्की हल्की ने गर्मी राहत तो मिली लेकिन तेज धूप के कारण उमस बढ़ गई है। बारिश नहीं होने से तापमान में वृद्धि हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार, अभी मौसम 13 अगस्त तक ऐसा ही रहेगा। राज्य में कोई मानसूनी तंत्र एक्टिव नहीं है। जिस कारण से बरसात होने संभावना बहुत कम है। राजधानी रायपुर में मौसम साफ होने के कारण तापमान में 7 फीसदी तक की वृद्धि हुई है।
मौसम में आए बदलाव के कारण उल्टी,दस्त और खांसी के मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। जिला अस्पताल में मरीजों की कतारें लगने लगी हैं। दिन के साथ-साथ रात में भी ठंडक का असर कम हो गया है। मौसम विभाग की माने तो स्थानीय मानसून तंत्र के कारण प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश हो सकती है।
मंगलवार से नहीं हो रही है बारिश
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में बारिश का दौर मंगलवार से थम गया है। बारिश थमने और दिन में तेज धूप होने के कारण राज्य में गर्मी का असर दिखाई देने लगा है। हालांकि बीच-बीच चलने वाली हवाओं के कारण लोगों को थोड़ी राहत मिल रही है। गुरुवार को राजधानी रायपुर का तापमान 30 डिग्री सेल्सियम के करीब दर्ज किया गया है।
कैसा रहेगा अगला 24 घंटा
मौसम विभाग के अनुसार, स्थानीय प्रभाव के कारण कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है। हवा का एक चक्रवात उत्तर-पूर्व उत्तर प्रदेश और उससे लगे उत्तर-पश्चिम बिहार के ऊपर है। वहीं, मानसूनी द्रोणिका मध्य समुद्र तल पर है। इसके असर से प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश के आसार बन सकते हैं। हालांकि मौसम विभाग के तरफ से भारी बारिश का अलर्ट जारी नहीं किया गया है।