हाथरस में वाल्मीकि भगवान की शोभायात्रा धूमधाम से निकली

जन एक्सप्रेस/हाथरस: हाथरस शहर में वाल्मीकि भगवान की शोभायात्रा धूमधाम के साथ निकाली गई। शोभायात्रा में बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में शहर के प्रमुख समाजसेवी डॉ विकास शर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम में अर्जुन वाल्मीकि बबलू हंसमुख रत्नेश चटर्जी चटर्जी सोनू पाथरे बद्री चौहान मेला अध्यक्ष राजू पाथरे खुशहाल चटर्जी उमेश चंचल रवि आदि वाल्मीकि समाज के लोगों द्वारा स्वागत सम्मान किया गया ।
कार्यक्रम के दौरान डॉ विकास शर्मा ने महर्षि वाल्मीकि जी के बारे में कहा कि महर्षि वाल्मीकि जी संस्कृत साहित्य का पहला महाकाव्य रचने का श्रेय दिया जाता है. उन्होंने रामायण की रचना की, जिसे विश्व का पहला महाकाव्य भी माना जाता है. वाल्मीकि ने इस महाकाव्य में भगवान राम के जीवन, उनके आदर्श, और धर्म की स्थापना की कथा को विस्तार से प्रस्तुत किया. इस ग्रंथ के माध्यम से उन्होंने सत्य, धर्म, और आदर्श जीवन के महत्व को उजागर किया।






