डानकुनी पर मंडरा रहा है डेंगू के डंक का साया, जगह-जगह जल जमाव

डानकुनी । बरसात से पहले से ही हुगली जिले के डानकुनी शहर के निवासी जल जमाव की समस्या से जूझ रहे हैं। स्कूली छात्रों और स्थानीय लोगों को जमे पानी के बीच से होकर आना-जाना पड़ता है। बरसात के मौसम में अब डानकुनी के लोगों को डेंगू के डंक का डर सता रहा है। इसलिए वे स्थानीय प्रशासन इलाके में जमे हुए पानी की निकासी के लिए गुहार लगा रहे हैं।
डानकुनी नगरपालिका के वार्ड नंबर 13 के सुभाष पल्ली, सारदा पल्ली सहित कई इलाकों में जल जमाव की समस्या लंबे समय से बनी हुई है। थोड़ी सी बारिश में पानी जमा हो जाता है और जल निकासी व्यवस्था नहीं होने के कारण पानी बाहर नहीं निकल पाता है। दक्षिण सुभाष पल्ली इलाके के प्रवेश द्वार पर सड़क पर पानी जम गया है।
स्थानीय निवासियों ने बताया है कि उन्हें पानी के बीच से होकर आना-जाना पड़ता है। इस वार्ड में एक प्राथमिक विद्यालय है। स्कूल के पास सड़क पर पानी लगा हुआ है। स्कूल के शिक्षकों का कहना है कि ज्यादा बारिश होने पर स्कूल बंद करना पड़ता है। मामले से बार-बार स्थानीय प्रशासन को अवगत कराने के बाद भी समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ है। नगर पालिका को जमे हुए पानी को इलाके से बाहर निकलवाने की व्यवस्था करनी चाहिए।
स्थानीय भाजपा नेतृत्व का कहना है कि नगरपालिका के लापरवाही के कारण इलाके में जल जमाव हुआ है।
स्कूल के तो सामने काफी समय से पानी जमा है। छात्रों को स्कूल जाने के लिए नाले के गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है। लंबे समय तक सत्ता में रहने के बावजूद कुर्सी पर बैठे लोगों ने जल निकासी के लिए कुछ भी नहीं किया है।