देश
सीतारमण और दिल्ली की मंत्री आतिशी के बीच हुई जुबानी जंग

जीएसटी काउंसिल की 50वीं बैठक आज यानी 11 जुलाई नई दिल्ली में हुई। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस बैठक की अध्यक्षता की। सूत्रों ने कहा कि 50वीं जीएसटी समिति की बैठक में जीएसटी प्रणाली को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के दायरे में लाने को लेकर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और उनकी दिल्ली समकक्ष आतिशी के बीच शब्दों का टकराव देखा गया। कहा जा रहा है कि इस बहस के बाद मीटिंग का माहौल काफी गरमा गया।
वहीं आम आदमी पार्टी के सूत्रों के हवाले से कहा गया कि दिल्ली और पंजाब की सरकार ने जीएसटी को पीएमएलए यानी मनी लॉन्ड्रिंग के तहत लाने का विरोध किया। जीएसटी काउंसिल की मीटिंग में दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बीच बहस हो गई।






