हमले की होगी गहन छानबीन: देवेंद्र फडणवीस

मुंबई । उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि ठाणे में महिला कार्यकर्ता पर हुए हमले की गहन छानबीन कराई जाएगी और इसके बाद दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस घटना पर राजनीति नहीं की जानी चाहिए।
उपमुख्यमंत्री फडणवीस मंगलवार को यहां पत्रकाराें से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने बताया कि गृहमंत्री पद पर मैंने पांच साल तक काम किया है। इस समय मुझे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने गृहमंत्री पद सौंपा है और वे इस पद पर ठीक से काम कर रहे हैं। जब तक वे इस पद पर हैं, गलत काम करने वालों को तकलीफ हो रही है और वे सब उन्हें इस पद से हटाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज उद्धव ठाकरे ने भी मुझे हटाने की बात की, जबकि पिछले ढाई साल तक जब वे राज्य के मुख्यमंत्री थे, उन्होंने कोई काम नहीं किया। यहां तक कि उनकी सरकार में कुख्यात बदमाश दाऊद इब्राहिम के साथ संबंध रखने वाले नवाब मलिक मंत्री पद पर थे, उनकी गिरफ्तारी के बाद भी उन्हें हटाया नहीं गया था।