देश

सी-20 का तीन दिवसीय शिखर सम्मेलन आज से जयपुर में

जयपुर । जी-20 के सहभागी समूह सिविल-20 (सी-20) का तीन दिवसीय शिखर सम्मेलन शनिवार सुबह 10 बजे से जयपुर में शुरू होगा। सम्मेलन का औपचारिक उद्घाटन शाम चार बजे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे। इस अवसर पर माता अमृतानंदमयी देवी (अम्मा), राजस्थान की उद्योग मंत्री शकुंतला रावत, प्रिंसिपल को-ऑर्डिनेटर शेरपा विजय नांबियार, मेक्सिको दूतावास के राजदूत फेडरिको सालास लोटफे समेत कई हस्तियां मौजूद रहेंगी। सम्मेलन की अध्यक्षता माता अमृतानंदमयी देवी (अम्मा) करेंगी।

कार्यक्रम के अनुसार तीन दिवसीय सम्मेलन में विगत आठ महीनों में विचार-विमर्श के बाद इसके 16 कार्य समूहों द्वारा तय नीतिगत सिफारिशें प्रस्तुत की जाएंगी। शिखर सम्मेलन 29 से 31 जुलाई तक चलेगा। शनिवार को सबसे पहले 10 बजे इंटरनेशनल एडवाजरी कमेटी की बैठक होगी। दोपहर 12 व 2 बजे अलग- अलग कार्य समूहों का ब्रेकअप सत्र होगा। शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।

दूसरे और तीसरे दिन भी विभिन्न सत्र होंगे, इन्हें विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे समेत कई हस्तियां संबोधित करेंगी। सम्मेलन में करीब 700 प्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे, जिनमें दुनिया भर के नागरिक समाज संगठन, प्रसिद्ध संस्थानों के प्रतिष्ठित विशेषज्ञ और जी-20 अधिकारी शामिल होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button