जयपुर-दिल्ली हाईवे पर बस-ट्रॉले की टक्कर में तीन की मौत
अलवर । जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोटपूतली के कंवरपुरा इलाके में बुधवार सुबह एक बस आगे चल रहे ट्रॉले से टकरा गई। दुर्घटना में बस ड्राइवर सहित तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जिनमें दो महिलाएं शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार, स्लीपर बस अजमेर से दिल्ली जा रही थी। जिसमें यात्री सत्संग में शामिल होने के लिए यात्रा कर रहे थे। कोटपूतली थाना अधिकारी राजेश शर्मा के अनुसार बस आगे चल रहे ट्रॉले से टकरा गई। घटना के बाद बस के सभी घायल यात्रियों को राजकीय बीडीएम जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से गंभीर रूप से घायल 17 यात्रियों को जयपुर रेफर किया गया है। मृतकों की पहचान अलवर निवासी माया, ब्यावर निवासी सुनीता साहू और बस के ड्राइवर जयपुर निवासी विशाल शर्मा के रूप में हुई है। कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने बताया कि बस में सवार अधिकांश यात्री अजमेर के आसपास के थे। सत्संग के लिए तीन-चार बसें एक साथ रवाना हुई थीं, जिनमें से एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
हादसे के बाद ट्रॉले का ड्राइवर मौके से फरार हो गया, जिसके चलते पुलिस ने नाकाबंदी कर दी है। कलेक्टर और अन्य प्रशासनिक अधिकारी घटना स्थल और अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने घायलों की स्थिति की जानकारी ली। घायलों में कई की उम्र 60 वर्ष से अधिक है। जो कि गंभीर रूप से जख्मी हैं। घटना ने सभी को गहरा सदमा दिया है और प्रशासन ने जल्द से जल्द ट्रॉले के चालक को पकड़ने के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं।
घायलाें में अजमेर निवासी दिव्यांशु, सुशीला (55), जेठालाल, उदाराम (55), मधु चौधरी (65), कोमल खिलाड़ी (60) समेत 17 घायलों को जयपुर रेफर किया गया है। घायलों में अजमेर निवासी देवी दास लालवानी (56), ज्ञान देवी (40), सुखी देवी (40), रमेश(59), शंकर लाल (60),अजीत मुलानी, दरियाव कौर (60), मधु सिंधी (62), सुरेंद्र (24), सुनीता शर्मा (31), रेनू सिंधी (62), प्रमिला (40), वीर सिंह (68), शारदा मौर्य (46),अनीशा (18), मीरा देवी (55), मंजू (61), नीतू भाटी (41), शिवजी (41), राम सिंह (50), नारायण (59), कशिश (45), राजेंद्र सिंह राठौड़ (58), ब्यावर निवासी नवरतमल (57), पृथ्वीराज (73), उत्तमचंद (62), गणपत लाल (54), ईश्वर चंद्र (40), वरुण (20), अजमेर के नसीराबाद निवासी जगदीश (53), अजमेर के मोखमपुरा निवासी हीरा सिंह (50,) भीलवाड़ा निवासी राजेंद्र कुमार (36), कुंदन मल खटीक (50), मन्ना देवी (55), प्रहलाद आचार्य (63), निवेदिता (22), रवीना (45), मोहनलाल (45), भीलवाड़ा के बागोर निवासी भेरूलाल (66) शामिल हैं।