लखनऊ में मकान कब्जा कराने के आरोप में तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड
राजधानी के कृष्णानगर थाना क्षेत्र में मकान कब्जा कराने के गंभीर आरोप के बाद तीन पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गई है।

जन एक्सप्रेस, अरुण चौरसिया
लखनऊ: राजधानी के कृष्णानगर थाना क्षेत्र में मकान कब्जा कराने के गंभीर आरोप के बाद तीन पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गई है। कृष्णानगर थाने में तैनात दरोगा सुनील मौर्या, हेड कांस्टेबल कप्तान सिंह और कांस्टेबल मामोहन को सस्पेंड कर दिया गया है। यह मामला कृष्णानगर के आजाद नगर इलाके का है, जहां इन पुलिसकर्मियों पर बुजुर्ग के मकान को कब्जा कराने में सहयोग का आरोप लगा था। जांच के बाद डीसीपी साउथ ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया।
अन्य पुलिसकर्मियों पर भी होगी जांच
इस घटना के बाद कृष्णानगर थाने के अन्य पुलिसकर्मियों की भूमिका पर भी सवाल उठने लगे हैं। डीसीपी साउथ ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एडीसीपी साउथ को पूरे प्रकरण की जांच सौंपी है। डीसीपी ने स्पष्ट किया है कि दोषी पाए जाने वाले अन्य पुलिसकर्मियों पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यह मामला न केवल पुलिस की छवि पर सवाल उठाता है, बल्कि कानून के रक्षक की भूमिका निभाने वाले पुलिसकर्मियों की जिम्मेदारी को लेकर गंभीर बहस का विषय बन गया है।