देश

कृषि विभाग के 241 पदों पर आवेदन की आज अंतिम तिथि

अजमेर । राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से कृषि विभाग में 14 विभिन्न पदनाम के कुल 241 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 21 अक्टूबर से जारी है। अभ्यर्थी आज 19 नवंबर 2024 की रात्रि 12 बजे तक आवेदन कर सकेंगे।

आयोग सचिव के अनुसार कृषि विभाग के लिए राजस्थान कृषि अधीनस्थ सेवा नियम, 1978 एवं राजस्थान अनुसूचित क्षेत्र के लिए राजस्थान अनुसूचित क्षेत्र अधीनस्थ, लिपिक वर्गीय और चतुर्थ श्रेणी सेवा (भर्ती एवं सेवा की अन्य शर्ते) नियम, 2014 तथा राजस्थान कृषि सेवा नियम, 1960 के अन्तर्गत यह भर्ती निकाली थी। भर्ती में सहायक कृषि अधिकारी (एनएसए) के 115 पद, सहायक कृषि अधिकारी (एसए) के 10 पद, स्टैटिकल ऑफिसर के 18 पद, एग्रीकल्चर रिसर्च ऑफिसर के 98 पद है। इसके लिए एजुकेशनल क्वालिफिकेशन में बीएससी एग्रीकल्चर या हॉर्टिकल्चर की डिग्री होनी चाहिए। स्टैटिकल ऑफिसर के लिए मैथमेटिक्स और स्टैटिक्स से कम से कम सेकेंड डिवीजन एमएससी पास होना चाहिए। एमएसससी एग्रीकल्चर किया हो जिसमें स्टैटिक्स स्पेशल सब्जेक्ट हो या एमएससी स्टैटिक्स किया होना चाहिए। सभी पदों के लिए उम्मीदवारों को देवनागरी में हिंदी लिखने, पढ़ने और राजस्थानी संस्कृति का ज्ञान होना चाहिए।

आवेदन के लिए सामान्य, ओबीसी क्रीमीलेयर और सबसे पिछड़ा वर्ग क्रीमीलेयर के लिए 600 रुपये और एससी, एसटी, दिव्यांग उम्मीदवार 400 रुपये फीस है। आयु सीमा 18 से 40 साल है। रिटन एग्जाम के बेसिस पर सैलेरी पद के अनुसार लेवल 11 से लेवल 14 के अनुसार हाेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button