जी-20 सम्मेलन के दौरान एनएच-48 पर यातायात होगा नियंत्रित

गुरुग्राम । नई दिल्ली में शुक्रवार से शुरू होने जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर गुरुग्राम में यातायात पर पडऩे वाले प्रभाव को देखते हुए जिला प्रशासन ने एडवाइजरी जारी की है। जिलाधीश एवं डीसी निशान्त कुमार यादव ने बताया कि एडवाइजरी में जिले के सभी कॉर्पोरेट कार्यालयों और निजी संस्थानों को सलाह दी गई है कि वे अपने कर्मचारियों को कल यानी 8 सितंबर 2023 को घर से काम करने के लिए निर्देशित करें।
जिला प्रशासन द्वारा नागरिकों की सुविधा के लिए यह एडवाइजरी जारी की गई है। जारी एडवाइजरी में बताया गया कि नई दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर 8 सितंबर को एनएच-48 पर यातायात नियंत्रित रहेगा। जिसके चलते गुरुग्राम शहर की सडक़ों पर यातायात प्रभावित होने की संभावना है। सभी नागरिक 8 सितंबर को यात्रा के दौरान सावधानी बरते और भीड़-भाड़ से बचने के लिए केवल आवश्यकता पडऩे पर ही यात्रा करें।






