देश
ट्रेन दुर्घटना: कोलकाता पुलिस ने भी शुरू किया कंट्रोल रूम
कोलकाता । ओडिशा के बालासोर के पास कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन हादसे को लेकर कोलकाता पुलिस ने भी कंट्रोल रूम की शुरुआत कर दी है। लाल बाजार स्थित कोलकाता पुलिस मुख्यालय की ओर से शनिवार दोपहर जारी बयान में इस बारे में जानकारी दी गई है। इसमें बताया गया है कि किसी भी तरह की सूचना अथवा मदद के लिए यह कंट्रोल रूम शुरू किया गया है। इसका नंबर है 9432610488।
उल्लेखनीय है कि रेल हादसे को लेकर पूर्व रेलवे, दक्षिण पूर्व रेलवे और राष्ट्रीय स्तर पर भारतीय रेलवे की ओर से अलग-अलग कंट्रोल रूम खोले गए हैं। इसके अलावा पश्चिम बंगाल सरकार और ओडिशा सरकार ने भी हेल्पलाइन नंबर शुरू किया है।