बिजली बिलों से परेशान ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

भिवानी । बिजली के बढ़े हुए बिलों से परेशान गांव उमरावत के लोगों ने सोमवार को सरपंच सुधीर शर्मा की अगुवाई में बिजली विभाग व प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बिजली विभाग के कर्मचारी मीटर रिडिंग को सही तरीके से नहीं लेते जिसके चलते उन्हेें कई गुणा बिल आ जाता है। इसी दौरान उन्होंने ग्रामीणों की आपसी सहमती के बाद निर्णय लिया कि जब तक उनके बिजली के बिल दुरूस्त नहीं होते तब तक वे बिजली बिल की अदायगी नहीं करेंगे।
ग्रामीण ईश्वर शर्मा, रामधारी, तस्वीर, लच्छूराम, ढिल्लाराम, देवदत्त, रामनिवास शर्मा, नरेश कुमार, लख्मी, बिजेंद्र, अशोक आदि ने कहा कि पहले तो बिजली का बिल सही आता था, लेकिन अब की बार तो 3 हजार से 10 हजार रूपए तक बिजली का बिल आया है। उनके घरों में एक, एक पंखा व कूलर ही चलता है इतना भारी भरकम बिल ग्रामीण कैसे अदा कर पाएंगे क्योंकि एक तो पहले ही मंदी का दौर चला हुआ है। ऐसे में प्रत्येक व्यक्ति बेरोजगार है। वो अपना गुजर बसर केवल खेतीबाड़ी से ही करता है। खेती को सिंचित करने के लिए पानी तक उपलब्ध नहीं है। वहीं दूसरी ओर बिजली विभाग द्वारा इतना भारी भरकम बिल उनके हाथों में थमा दिए हैं।






