खनिज अधिकारी विकास परमार हुये मेहरबान तो सरीला के इछौरा झिटकिरी खण्ड 25/9 के पट्टाधारक ए०एन० बिल्डर बने पहलवान
मोरम के अवैध खनन पर लगाम लगाने में खनिज अधिकारी हुये पूरी तरह नाकाम

जन एक्स्प्रेस/हमीरपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ साफ कह रहे हैं, कि सूबे में किसी भी हाल में मोरम का अवैध खनन बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। इसके बावजूद सरीला के इछौरा झिटकिरी मोरम खण्ड 25/9 के पट्टाधारक ए०एन० बिल्डर
एनजीटी के साथ ही खनन नीति की खुलेआम धज्जियाँ उड़ाकर, मुख्यमंत्री के आदेशों को ठेंगा दिखाकर भारी भरकम प्रतिबंधित पोकलैण्ड मशीनों से झीलनुमा गहरे गहरे गड्ढे खोदकर मोरम का खुलेआम अवैध खनन कर शासन को लगा रहे हैं, लाखों के राजस्व का चूना, जबकि तेज तर्रार मुख्यमंत्री की छवि को धूमिल करने का कर रहे हैं काम। वही खनिज अधिकारी विकास परमार इस खण्ड के पट्टाधारक के खिलाफ कार्यवाही करने के बजाय पूरी तरह मेहरबान नजर आने के साथ ही भारी भरकम प्रतिबंधित पोकलैण्ड मशीनों से किये जा रहे मोरम के अवैध खनन को रोकने में भी
असफल दिखाई दे रहे हैं। जबकि व्यापार मण्डल के जिम्मेदार पदाधिकारी और पट्टाधारक के मैनेजर अवैध खनन की खबरों को मीडिया की सुर्खियों से बचाने के लिये,अपनी पूरी ताकत झोंक कर, कर रहे हैं मैनेज करने का काम।






