देश
अज्ञात वाहन ने मोटर साइकिल सवार को कुचला, दो की मौत
बांसवाड़ा । बांसवाड़ा जिले के कलिंजरा थाना क्षेत्र के बड़ोदिया गांव के पास से गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार देर रात एक अज्ञात वाहन ने मोटर साइकिल सवार पिता और पुत्र को टक्कर मार दी जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस ने दोनों के शव को बांसवाड़ा के एमजी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।
परिजनों ने बताया कि बड़ोदिया निवासी जितेंद्र और जिग्नेश मंदिर में सेवक हैं और मंदिर बंद कर घर आए थे और देर रात करीब डेढ बजे वापस कहीं जा रहे थे। राष्ट्रीय राजमार्ग पर अज्ञात वाहन ने मोटर साइकिल को टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि वहां से गुजर रहे गांव लोगों ने सूचना दी जिस पर वह मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।