डिब्रूगढ़ विश्वविद्यालय के 21वें दीक्षांत समारोह में शामिल हुए उपराष्ट्रपति

डिब्रूगढ़ । डिब्रूगढ़ विश्वविद्यालय का 21वां दीक्षांत समारोह बुधवार को मुख्य अतिथि उपराष्ट्रपति जगदीश धनखड़ की उपस्थिति में संपन्न हुआ। समारोह में 1684 छात्रों ने भाग लिया।
दीक्षांत समारोह में असम की भाषा और साहित्य की दुनिया में महत्वपूर्ण योगदान देने वाली प्रख्यात साहित्यकार निरूपमा बोरगोहाईं को डी.लिट और मौसम विज्ञान में अनुसंधान के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान देने वाले प्रतिष्ठित वैज्ञानिक डॉ. भूपेंद्र नाथ गोस्वामी को डी एससी की उपाधि प्रदान की गयी। इस कार्यक्रम में कुल 1684 छात्रों ने भाग लिया। इनमें से 75 को पीएचडी, 72 को एमफिल, 43 छात्रों को स्वर्ण पदक और तीन छात्रों को विज्ञान, कला और वाणिज्य में सर्वश्रेष्ठ स्नातक के लिए स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया। इसके अलावा, नृविज्ञान (एंथ्रोपॉलाजी) विभाग में उच्चतम अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को जोनाली क्रोपी मेमोरियल एंडोमेंट अवार्ड और गोल्ड मेडल प्रदान किया गया।
उप राष्ट्रपति के आगमन से डिब्रूगढ़ विश्वविद्यालय के शिक्षक और विद्यार्थी बेहद उत्साहित नजर आए। जगदीप धनखड़ के साथ उनकी पत्नी भी 21वें दीक्षांत समारोह में मौजूद थी। असम के राज्यपाल और विश्वविद्यालय के कुलाधिपति गुलाब चंद कटारिया की अध्यक्षता में आयोजित दीक्षांत समारोह में केंद्रीय मंत्री रामेश्वर तेली, मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा, असम सरकार के शिक्षा मंत्री डॉ रोनोज पेगू भी उपस्थित थे।






