अलीबाग में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने खरीदा फार्महाउस
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली इस समय एशिया कप के कारण दुबई में हैं। विराट और अनुष्का हमारे देश के सबसे सम्मानित सेलिब्रिटी जोड़ों में से एक हैं। यह जोड़ी कई कारणों से बार-बार सुर्खियों में रही है। विराट इस बार सुर्खियों में क्रिकेट के कारण नहीं बल्कि अपने नये घर को लेकर हैं। ईटाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर पावर कपल ने अलीबाग में एक भव्य फार्महाउस खरीदा। अनुष्का और विराट ने फार्महाउस पर 19.24 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए है। उनका यह नया फार्महाउस ज़ीराड गांव के पास 8 एकड़ भूमि पर बना है। उन्होंने सरकार के खजाने यानी की टेक्स के भुगतान में 1.15 करोड़ रुपये भी जमा कराए। विराट कोहली के भाई विकास ने इस डील को बंद कर दिया था क्योंकि विराट एशिया कप टूर्नामेंट के लिए दुबई में हैं। उन्होंने कस्टम ड्यूटी में 3.35 लाख रुपये का भुगतान भी किया।