पेड़ पौधों के बगैर हम जीवित नहीं रह सकते : धर्मेंद्र यादव

जन एक्सप्रेस/संवाददाता
बाराबंकी। पौधों से हमें प्राणवायु के रूप में मिलने वाली मिलने वाली ऑक्सीजन के बगैर हम पल जीवित नहीं रह सकते। इसलिए हम आप सबको अधिक से अधिक पौधे रोपित कर इस धरा को हरा-भरा बनाए रखना चाहिए। उक्त विचार देवा ब्लॉक प्रमुख धर्मेंद्र यादव ने क्षेत्र के गौरसादिकपुर स्थित एच वी पटेल इंटर कॉलेज में पौधरोपण एवं सड़क सुरक्षा कार्यक्रम के तहत व्यक्त किए।
बता दें कि जनकल्याण किसान एसोसिएशन द्वारा जीवन रक्षार्थ एक पौधरोपण अभियान के तहत निरंतर जगह जगह पौधरोपण एवं पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हो रहे है। मंगलवार को देवा विकासखंड के एच वी पटेल इंटर कॉलेज गौरसादिकपुर में पौधरोपण एवं सड़क सुरक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पर्यावरण संरक्षण पर अपने विचार व्यक्त करने के साथ ही मुख्य अतिथि ब्लाक ने सड़क सुरक्षा के बारे में भी बच्चों को सुझाव देते हुए कहा कि सभी लोग यातायात नियमों का पालन करें।
बाइक चलाते समय हेलमेट का जरूर लगाएं, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग जरूर करें।वही संगठन के चेयरमैन धर्म कुमार यादव ने सभी छात्र छात्राओं से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग अपने अपने जन्मदिन अथवा कक्षा में प्रवेश लेने के साथ कक्षा उत्तीर्ण करने पर एक एक पौधा अवश्य लगाएं। इस अवसर पर मुख्य रूप से होमगार्ड राजेंद्र प्रसाद यादव, शिक्षक दीपक यादव,शैलेंद्र वर्मा,शिवानी वर्मा, साक्षी दुबे,नाजिया बानो आदि उपस्थित रहे।