देश
राष्ट्र हमारे लिए सर्वोपरि, कुर्सी के लिए हमने नहीं बदले रंग
हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां राजनीतिक दलों की ओर से शुरू की जा चुकी है। उना जिले में भाजपा जिला कार्यालय के उद्घाटन समारोह में जेपी नड्डा पहुंचे थे। जेपी नड्डा ने इस दौरान साफ तौर पर कहा कि भाजपा के लिए राष्ट्र सबसे पहले है। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर भी जबरदस्त तरीके से निशाना साधा। अपने बयान में नड्डा ने कहा कि राष्ट्र हमारे लिए सर्वोपरि है। साथ ही साथ, अगर स्थानीय आकांक्षाओं को साथ लेकर चलने का सामर्थ्य है तो वह भारतीय जनता पार्टी में है और कोई पार्टी ऐसी नहीं है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि सारी पार्टियां सिकुड़ गई है, कांग्रेस सिर्फ भाई-बहन की पार्टी बनकर रह गई है।