भारत और पाकिस्तान टीम में क्या है अंतर
नई दिल्ली: एशिया कप 2022 में भारत का प्रदर्शन काफी खराब रहा। टूर्नामेंट शुरू होने से पहले भारतीय टीम इस ट्रॅाफी की सबसे प्रबल दावेदार थी। सुपर-4 राउंड में पाकिस्तान और श्रीलंका से मिली हार ने भारतीय टीम की कई खामियों को उजागर कर दिया है। पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मैच के आखिरी ओवरों में भारत के गेंदबाजों ने काफी रन लुटाए, जिसकी वजह से दोनों रोमांचक मुकाबलों में भारतीय टीम को शिक्सत मिली।
भारत और पाकिस्तान टीम के बीच रमीज राजा ने की तुलना
भारत के एशिया कप से बाहर होने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष और पूर्व क्रिकेटर रमीज राजा ने भारत और पाकिस्तान टीम के बीच तुलना करते हुए कहा, ‘टीम इंडिया के मैनेजमेंट द्वारा खिलाड़ियों को अलग-अलग पोजीशन में खेलाने का प्रयोग विभल रहा और उन्हें ऐसा करना का खामियाजा भी भुगतना पड़ा।
रमीज राजा ने आगे कहा, ‘जब से रोहित शर्मा कप्तान और राहुल द्रविड भारतीय टीम के हेड कोच बने हैं, तभी से टीम प्रंबधन अलग-अलग रणनीति के साथ सामने आ रहे हैं । एशिया कप में भी कुछ ऐसा ही हुआ। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीमों द्वारा खेले गए सभी 5 मैचों में अलग-अलग प्लेइंग 11 से साथ टीम मैदान में उतरी। वहीं, दूसरी तरफ इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान ने प्लेइंग 11 से साथ ज्यादा छेड़छाड़ नहीं किया।
हमेशा प्लेइंग 11 को बदलने की जरुरत नहीं: रमीज राजा
पाकिस्तान और श्रीलंका के फाइनल मैच से पहले रमीज राजा ने कहा, ‘अगर कोई प्लेइंग 11 परिस्थितियों को संभालते हुए मैच जीत रही है तो टीम में बदलाव की क्या जरुरत है। रमीज राजा ने आगे कहा, ‘भारत के पास कई खिलाड़ी मौजूद, जिसकी वजह से टीम में कई बदलाव किए जा रहे हैं। अगर आपके पास एक अच्छा प्लेइंग 11 है तो आप उसी टीम के साथ लगातार मैच खेलें।