देश
मोदी की आलोचना पर माकपा नेता क्यों नाराज हो जाते
कांग्रेस ने अपनी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की आलोचना के लिए बृहस्पतिवार को सत्तारूढ़ माकपा पर निशाना साधा और पूछा कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फासीवादी विचारधाराओं से सवाल पूछे जाते हैं तो वामपंथी नेता नाराज क्यों हो जाते हैं। राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता वी डी सतीशन ने मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) पर निशाना साधते हुए पूछा कि वे पदयात्रा में शामिल पार्टी नेता राहुल गांधी और अन्य नेताओं के कंटेनरों में ठहरने पर उनकी आलोचना क्यों कर रहे हैं।