कई परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन एवं शिलान्यास
गुवाहाटी । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक दिवसीय असम दौरे पर आज (शुक्रवार) गुवाहाटी पहुंचेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री कई ऐतिहासिक परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे। इसके लिए राज्य सरकार की ओर से व्यापक तैयारियां की गई हैं। प्रधानमंत्री के असम दौरे से राज्य एक गौरवशाली ऐतिहासिक अध्याय की शुरुआत करेगा। सोरुसजाई स्टेडियम में आज बिहू नृत्य का विश्व रिकार्ड बनाया गया है। इसका प्रमाणपत्र शुक्रवार को प्रधानमंत्री की उपस्थिति में दिया जाएगा।
प्रधानमंत्री मोदी गुवाहाटी के चांगसारी में 1123 करोड़ रुपये की लागत से नवनिर्मित अखिल भारतीय चिकित्सा विज्ञान संस्थान (एम्स) राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इसके साथ ही 1.1 करोड़ आयुष्मान भारत पीएम-जेएवाई कार्डों के वितरण का समारोह पूर्वक शुभारंभ करेंगे। इसके साथ ही नलबाड़ी (615.47 रुपये), नगांव (599.80 रुपये) एवं कोकराझार (535.87 करोड़ रुपये) में नवनिर्मित तीन मेडिकल कालेज एंड अस्पतालों का उद्घाटन करेंग। आईआईटी गुवाहाटी परिसर में 546 करोड़ रुपये की लागत से बनाने वाले असम एडवांस्ड हेल्थकेयर इनोवेशन इंस्टीट्यूट की आधारशिला प्रधानमंत्री रखेंगे। यह परियोजना असम सरकार एवं आईआईटी गुवाहाटी की संयुक्त पहल है।
प्रधानमंत्री ऊपरी असम के नामरूप में 1,603 करोड़ रुपये की लागत से तैयार प्रतिदिन 500 टन मेथनॉल उत्पादन क्षमता वाले प्लांट का शुभारंभ करेंगे। यहां से भूटान, नेपाल और बांग्लादेश को मेथनॉल निर्यात की संभावना जतायी गयी है। वहीं ब्रह्मपुत्र नद पर 3,200 करोड़ रुपये की लागत से चार लेन युक्त बनने वाले 12.21 किलोमीटर लंबे पलाशबाड़ी-सुआलकुची सेतु प्रोजेक्ट की आधारशिला रखेंगे। ऊपरी असम के शिवसागर जिला स्थित ऐतिहासिक रंग घर परिसर के सौंदर्यकरण की 124 करोड़ रुपये लागत वाली परियोजना की आधारशिला रखेंगे। इसी तरह 7,280 करोड़ रुपये की लागत से तैयार पांच परियोजनाओं, जिसमें नव निर्मित डबल रेल लाइन, नई लाइन और इलेक्ट्रिफाइड रेलवे ट्रैक राष्ट्र को समर्पित करेंगे।