उत्तर प्रदेशलखनऊ
योगी सरकार: लखनऊ में इन कंपनियों पर दर्ज हुई FIR….
लखनऊ। यूपी में सीएम योगी की सख्ती के बाद यूपी में हलाल सर्टिफिकेट के धंधे पर अब कार्रवाई भी शुरू हो गई है। हलाल सर्टिफिकेट जारी करने वाली ऐसी नौ कंपनियों के खिलाफ लखनऊ में एफआईआर दर्ज की गई है। ये एफआईआर हजरजगंज कोतवाली में दर्ज की गई है। शैलेंद्र शर्मा नाम के एक शख्स की शिकायत पर ये एफआईआर दर्ज की गई है।
जिन कंपनियों पर FIR दर्ज की गई हैं उनमें हलाल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड चेन्नई, हलाल काउंसिल आफ इंडिया मुबई, जमीयत उलेमा मुंबई, जमीयत उलेमा हिंद हलाल ट्रस्ट दिल्ली और कुछ अज्ञात कंपियों पर ये एफआईआर दर्ज की गई है। गौरतलब है कि भारत में कोई भी सरकारी संस्था इस तरीके का कोई सर्टिफिकेट जारी नहीं करती है।