देश
मुख्यमंत्री शिंदे को जान से मारने की धमकी देने वाला युवक गिरफ्तार
मुंबई । महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को फोन पर जान से मारने की धमकी देने वाले युवक राजेश अगवाने को पुलिस ने मंगलवार को मुंबई के धारावी इलाके से गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में आरोपित अगवाने ने कहा कि उसने शराब के नशे में सीएम को धमकी दी। उसका ऐसा कोई इरादा नहीं था।
पुलिस के अनुसार आरोपित ने सोमवार मध्यरात्रि पुणे के वारजे इलाके से हेल्पलाइन नंबर 112 पर कॉल की थी। आरोपित ने कहा था कि वह सीएम एकनाथ शिंदे को उड़ा देगा। इस कॉल के बाद पुलिस ने मुख्यमंत्री की सुरक्षा बढ़ा दी थी।