देश
स्वास्थ्य प्रोफाइल’ जल्द ही तैयार किया जायेगा: राव
तेलंगाना । मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने शनिवार को कहा कि राज्य के प्रत्येक नागरिक का ‘स्वास्थ्य प्रोफाइल’ जल्द ही तैयार किया जाएगा और सिरसिला और मुलुगू विधानसभा क्षेत्रों में प्रायोगिक आधार पर शुरू की गई पहल पहले ही समाप्त हो चुकी है। यहां प्रतिमा कैंसर अस्पताल और एक मेडिकल कॉलेज के उद्घाटन के बाद उन्होंने कहा कि उनकी सरकार द्वारा परिकल्पित सभी मेडिकल कॉलेजों की स्थापना के बाद तेलंगाना में दस हजार से अधिक सीट होंगी।