देश

कटक में बोलीं ममता बनर्जी, सच्चाई सामने आनी चाहिए

ओडिशा ट्रेन हादसे को लेकर राजनीति भी जबरदस्त तरीके से जारी है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पूरे मामले को लेकर केंद्र सरकार पर हमलवार है। वह लगातार मौत के आंकड़ों पर सवाल खड़े कर रही हैं। आज फिर से ममता बनर्जी ओडिशा के कटक पहुंची है। कटक में उन्होंने घायल यात्रियों से मुलाकात की है। साथ ही साथ कहा है कि इतने लोग मारे गए हैं, सच्चाई सामने आनी चाहिए। शुक्रवार को ओडिशा के बालासोर के पास भीषण ट्रेन हादसे में 275 लोगों की मौत हो गई है जबकि 1000 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं।
क्या बोलीं ममता
ममता बनर्जी ने कहा कि ओडिशा और पश्चिम बंगाल सरकार मिलकर काम कर रहे हैं। वे नि:शुल्क इलाज करा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल के 103 शवों की पहचान कर ली गई है और 97 लोगों का इलाज चल रहा है और 31 लापता हैं। उन्होंने कहा कि इतने लोग मारे गए हैं, सच्चाई सामने आनी चाहिए। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि हम चाहते है कि सच सामने आए। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार पैसा नहीं दे रही है। बनर्जी ने सोमवार को कहा था दो जून को हुए ट्रेन हादसे में अब तक पश्चिम बंगाल के 90 लोगों की मौत हो चुकी है और 73 लोगों को राज्य वापस लाया जा रहा है। पश्चिम बंगाल सरकार ने हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये मुआवजा और विशेष होमगार्ड की नौकरी देने की घोषणा की है।

क्या है मामला
उल्लेखनीय है कि ओडिशा के बालासोर में कोरोमंडल एक्सप्रेस शुक्रवार शाम करीब सात बजे ‘लूप लाइन’ पर खड़ी एक मालगाड़ी से टकरा गई, जिससे कोरोमंडल एक्सप्रेस के अधिकतर डिब्बे पटरी से उतर गए। उसी समय वहां से गुजर रही तेज रफ्तार बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे कोरोमंडल एक्सप्रेस से टकरा कर पटरी से उतर गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button