सरकार के पास रोजगार उपलब्ध कराने की कोई व्यवस्था नहीं हैं : हृदयेश

हल्द्वानी । विधायक ने कहा कि सरकार ने प्रदेश का जो बजट पेश किया वह बेहद ही निराशाजनक था। इसमें नौजवान साथियों को स्वावलंबी बनाने, रोज़गार उपलब्ध कराने की कोई व्यवस्था नहीं हैं।
हल्द्वानी में मीडिया से बातचीत में कांग्रेस के विधायक सुमित हृदयेश कहा कि प्रदेश सरकार का बजट बेहद ही निराशाजनक था, उस बजट में हल्द्वानी के मुख्य विकास कार्य जैसे आईएसबीटी, इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम, रिंगरोड और चिड़ियाघर के लिए कोई बजट नहीं था। इसके साथ साथ बजट में नौजवान साथियों को स्वावलंबी बनाने, रोज़गार उपलब्ध कराने की कोई व्यवस्था नहीं हैं।
उत्तराखंड के बजट के बराबर उत्तराखण्ड पर ऋण होने के सवाल पर सुमित ने कहा कि विकास के लिए ऋण की आवश्यकता होती हैं, लेकिन उसका सदुपयोग होता नहीं दिखाई नहीं दे रहा। बजट और ऋण बराबरी पर आ गया है। उन्होंने बजट सत्र में विधायकों के निलंबन को भी असंवैधानिक करार दिया। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष पर भी नियमावली के विरुद्ध कार्य करने का आरोप लगाया। विधानसभा के बजट सत्र को सरकार ने मोदी मय कर दिया। मुख्यमंत्री खुद प्रधानमंत्री मोदी का गुणगान करते रहे हैं।