सेना भर्ती रैली के सातवें दिन 1040 युवाओं ने दिखाया दमखम
रांची । सेना भर्ती रैली के सातवें दिन शुक्रवार को 1040 युवाओं ने दमखम दिखाया। अग्निवीर जीडी श्रेणी के लिए झारखंड राज्य के पलामू और देवघर जिले के अभ्यर्थियों ने सेना बहाली में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। खेलगांव स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स के मैदान में शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल हुए। जांबाज युवाओं ने पूरे जोश और जुनून के साथ अग्निवीर जीडी श्रेणी में उपस्थिति दर्ज की।
सेना भर्ती कार्यालय, रांची के जरिये अग्निवीर रैली भर्ती प्रक्रिया के दौरान हर संभव सकारात्मक तरीके से किये गए आचरण और बेहतरीन भर्ती प्रक्रिया की सभी उम्मीदवारों ने सराहना की। साथ ही रांची जिला प्रशासन के जरिए रैली स्थल पर उम्मीदवारों के लिए किये तमाम इंतजाम की भी तारीफ की। इस दौरान अभ्यर्थियों को बिस्किट, पीने का पानी,डाटा फीड के लिए सहयोग, डॉक्टर्स के साथ मेडिकल की सुविधा, कूल रूम, पुलिस प्रशासन का सहयोग मिल रहा है।