देश
सावरकर पर टिप्पणी को लेकर राहुल गांधी की निंदा की
उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर के बारे में टिप्पणी को लेकर शनिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी की आलोचना की और पूछा कि क्या शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ऐसे बयान का समर्थन करते हैं। फडणवीस ने संवाददाताओं से कहा कि राहुल गांधी को भारत एवं कांग्रेस का इतिहास मालूम नहीं है। शनिवार को मीडिया के साथ संवाद के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि सावरकर ब्रिटिश से वजीफा लिया करते थे और ये ऐतिहासिक तथ्य हैं।