उत्तर प्रदेशजौनपुरराज्य खबरें

जनपद के गोदामों में जगह नहीं, दो मिलों का 200 ट्रक चावल भेजा जाएगा आजमगढ़

धान की खरीद में हो रही परेशानी,भंडारण की समस्या पर भारतीय खाद्य निगम को लिखा गया पत्र

जन एक्सप्रेस/अवनीश पाण्डेय/ जौनपुर: किसानों को उनके उत्पाद का उचित मूल्य मिल सके, इसके लिए सरकार ने समर्थन मूल्य में वृद्धि की है और प्राथमिकता से धान खरीदने का आदेश भी दिया है। लेकिन जनपद में खरीदे गये धान से बना चावल रखने के लिए गोदामों में जगह की कमी हो रही है। गोदामों के भरे होने के कारण खरीदी का कार्य प्रभावित हो रहा है। इस समस्या के समाधान के लिए दो प्रमुख मिलों का 200 ट्रक चावल आजमगढ़ भेजा जाएंगा।

जनपद के 139 क्रय केंद्रों पर 1.50 लाख टन के लक्ष्य के मुकाबले अब तक 1.43 लाख टन धान की खरीद हो चुकी है। खरीद किये गए धान से चावल बनाने के लिए मिलरों को अधिकृत किया गया है, नियम के अनुसार मिलर जितना चावल एफसीआई को देते हैं उसी के सापेक्ष उन्हें धान दिया जाता है। लेकिन एफसीआई के गोदामों में जगह की कमी के कारण न तो चावल उठाया जा रहा है और न ही मिलरों को धान दिया जा रहा है। इस वजह से अधिकांश क्रय केंद्रों पर धान डंप पड़ा हुआ है। इस स्थिति को देखते हुए दो बड़ी मिलों को आजमगढ़ से जोड़ा गया है, जहां से 200 से अधिक ट्रक चावल भेजा जाएगा।

वाराणसी में किराए पर लिया गया डिपो
चावल भंडारण की समस्या को सुलझाने के लिए वाराणसी के मोहांव और जनपद के सुजानंज में डिपो किराए पर लिया गया है।अब यहाँ के भी गोदाम भर गये इसलिए आजमगढ़ में दो मिलों को संबद्ध करने के साथ ही जिले में और गोदामों की तलाश की जा रही हैं।

भंडारण के लिये जगह के अभाव में चावल मिलरों के यहां ही डंप है, और भंडारण की समस्या के कारण सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत कोटे की दुकानों पर प्रतिमाह जितना चावल जा रहा है उतना ही चावल मिलरों के यहाँ से लिया जा रहा है।

जनपद में धान खरीद की स्थिति
* धान खरीद का लक्ष्य-1.50 लाख टन
* जनपद में खरीदा गया धान- 143661टन
* धान बेचने वाले किसानों की संख्या-22569
* खरीदे गए धान का मूल्य- 333.2 करोड़
* खरीदे गए धान का हुआ भुगतान- 315 83 करोड़

भारतीय खाद्य निगम को पत्र लिखकर दिया गया है। आजमगढ में चावल भंडारण के लिए जनपद सीमा के नजदीक के दो मिलरों को संबद्ध किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button