अन्य खबरेविदेश

आसमान से गिरी 500 किलो की रहस्यमयी धातु की रिंग, केन्या में मची हलचल

जन एक्सप्रेस/ लखनऊ: केन्या के माकुनी काउंटी के मुकुकु गांव में एक अनोखी और रहस्यमयी घटना ने सभी को हैरान कर दिया। गांव के लोग उस समय भयभीत हो गए जब आसमान से जलता हुआ एक विशाल धातु का छल्ला जमीन पर गिरा। करीब 8 फीट व्यास और 500 किलोग्राम वजनी इस धातु के टुकड़े ने इलाके में सनसनी फैला दी।

क्या है धातु के छल्ले की हकीकत?

घटना की जानकारी मिलते ही केन्या अंतरिक्ष एजेंसी (KSA) के विशेषज्ञ मौके पर पहुंचे और इस मलबे को अपनी कस्टडी में ले लिया। हालांकि, शुरुआती जांच में यह साफ नहीं हो सका कि यह अंतरिक्ष से गिरा कोई टुकड़ा है या किसी विमान का हिस्सा। हार्वर्ड-स्मिथसोनियन सेंटर फॉर एस्ट्रोफिजिक्स के विशेषज्ञ जोनाथन मैकडॉवेल ने कहा कि मलबे पर “पुनः प्रवेश के दौरान गर्मी के स्पष्ट सबूत” नहीं दिखे। उन्होंने आशंका जताई कि यह किसी विमान का हिस्सा भी हो सकता है।

अंतरिक्ष मलबे से जुड़ी संभावनाएं

दूसरी ओर, अंतरिक्ष मलबे के विशेषज्ञ डैरेन मैकनाइट ने बताया कि कई बार अंतरिक्ष मलबा किसी सैक्रिफिशियल मास से ढका होता है, जो वायुमंडल में प्रवेश करते समय जल जाता है। इस स्थिति में मलबे का हार्डवेयर बिना किसी स्पष्ट जलन के धरती तक पहुंच सकता है। घटना के बाद KSA ने इस धातु के टुकड़े पर विस्तृत जांच शुरू कर दी है ताकि इसके वास्तविक स्रोत का पता लगाया जा सके।

स्थानीय लोग डरे, विशेषज्ञों ने दी राहत

इस रहस्यमयी घटना के बाद मुकुकु गांव के लोग डरे हुए हैं। हालांकि, विशेषज्ञों ने कहा है कि ऐसे मलबे के गिरने की घटनाएं बेहद दुर्लभ हैं और इससे किसी बड़े खतरे की आशंका नहीं है। अब सभी की नजरें KSA की जांच रिपोर्ट पर हैं, जिससे यह साफ हो सके कि यह मलबा धरती पर कैसे और कहां से आया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button