अमेठी में साइबर ठगी के शिकार 6 लोगों को 3.28 लाख रुपये लौटाए गए
साइबर पुलिस की त्वरित कार्रवाई से पीड़ितों को मिली राहत

जन एक्सप्रेस/ अमेठी: जिले में साइबर ठगी के शिकार लोगों को बड़ी राहत मिली है। साइबर थाना पुलिस ने जनवरी माह में ठगी के 6 मामलों में त्वरित कार्रवाई करते हुए 3.28 लाख रुपये वापस कराए। यह खबर उन लोगों के लिए राहत भरी है, जो ऑनलाइन ठगी का शिकार हो जाते हैं। डिजिटल लेनदेन और ऑनलाइन बैंकिंग के बढ़ते चलन के साथ साइबर अपराधों में लगातार इजाफा हो रहा है, जिससे लोग आसानी से ठगों के जाल में फंस रहे हैं।
लॉटरी, एटीएम ब्लॉक और केवाईसी अपडेट के नाम पर होती है ठगी
अपराधी लोगों को लॉटरी जीतने, एटीएम कार्ड ब्लॉक होने या केवाईसी अपडेट करने जैसे बहानों से गुमराह कर उनके बैंक खातों से पैसे निकाल लेते हैं। जिले में लगभग हर दूसरे-तीसरे दिन कोई न कोई साइबर ठगी का शिकार बन रहा है। पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की और कहा कि कोई भी बैंक कर्मचारी फोन पर एटीएम, क्रेडिट कार्ड या बैंक खाते की जानकारी नहीं मांगता। यदि कोई ऐसा करने की कोशिश करे तो तुरंत सतर्क होकर जानकारी साझा करने से बचें।
समय पर शिकायत करने से मिल सकता है पैसा वापस
एसपी ने बताया कि साइबर ठगी होने पर तुरंत नजदीकी पुलिस थाने या साइबर सेल में शिकायत दर्ज करानी चाहिए। समय पर की गई शिकायत से पैसे वापस मिलने की संभावना बढ़ जाती है। उन्होंने लोगों से जागरूक रहने की अपील करते हुए कहा कि साइबर अपराधियों से बचाव के लिए सतर्कता ही सबसे बड़ा हथियार है।
साइबर पुलिस की कार्रवाई से बढ़ा भरोसा
अपने पैसे वापस पाकर पीड़ितों ने अमेठी साइबर थाना पुलिस का आभार जताया और भविष्य में सतर्क रहने का संकल्प लिया। गौरीगंज स्थित साइबर क्राइम थाना टीम की इस त्वरित कार्रवाई से साइबर ठगों के खिलाफ सख्त संदेश गया है। पुलिस ने आम जनता से अपील की कि किसी भी संदिग्ध कॉल या मैसेज मिलने पर तुरंत सतर्क रहें और साइबर हेल्पलाइन पर शिकायत करें।