देश
रघुवर दास ने प्रधानमंत्री को दी बधाई

रांची । भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने रविवार को भव्य और आकर्षक लोकतंत्र का मंदिर देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्रमोदी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति और वास्तुकला से सुसज्जित देश को इतना भव्य और आकर्षक लोकतंत्र के मंदिर देने के लिए आने वाली पीढ़ी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रचनात्मक और दृढ़ निश्चय स्वभाव पर गर्व करेगी।
उन्होंने कहा कि किसी सरकार और आम व्यक्तित्व से इतने कम समय में इतना भव्य और दिव्य ऐतिहासिक निर्माण की कल्पना नहीं की जा सकती है। उन्होंने कहा कि वीर सावरकर की जयंती पर देश को यह भेंट मिल रही है। एक देशभक्त को यह सच्ची श्रद्धांजलि है।