हादसे के इंतजार में खड़ी 53 वर्ष पुरानी जर्जर पानी की टंकी

जन एक्सप्रेस : पुरवा नगर पंचायत परिसर में 53 वर्ष पूर्व बनी पानी की टंकी जर्जर हालत में खड़ी है स्थिति यह है की टंकी कभी भी गिर सकती है । परिसर के अंदर सैकड़ों लोग उपस्थित रहते है कार्यालय के आस पास रिहायशी बस्ती है। जिससे उन लोगो पर खतरा बना रहता है। नगर पंचायत प्रशासन ने सात बार जल निगम समेत उच्चाधिकारियों को टंकी कंडम घोषित कर गिराए जाने के लिए पत्र भेजा है लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई। कस्बा स्थित नगर पंचायत परिसर में सन 1972 में जल निगम ने पानी की टंकी का निर्माण कराया था उस समय वह भूमि जल निगम की थी जिसे जल निगम ने नगर पंचायत को दे दी थी तब से उस टंकी से कस्बे के मोहल्ला दलीगढ़ी जोतपुर राजाबाजार के करीब 500 कनेक्शन धारकों को पानी की आपूर्ति हो रही है। वर्तमान में टंकी अति जर्जर हो गई है लोग उसके कभी भी गिरने का अंदेशा जताते है जिससे नगर पंचायत के कर्मचारी समेत फरियादियों की जान का जोखिम बना रहता है। मोहल्ले के एड.शरद मोहित शुक्ला नितिन साहू दिनेश वर्मा का कहना है की समय रहते ध्यान न दिया गया तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। चेयरमैन रेनू गुप्ता ने बताया की प्रयास जारी है जल्दी ही टंकी तो तोड़कर नई टंकी का निर्माण कराया जाएगा। उपजिलाधिकारी प्रमेश श्रीवास्तव ने बताया की जर्जर टंकी का मामला शीघ्र ही संज्ञान में आया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही शुरू कर दी गई है अतिशीघ्र जर्जर टंकी को तुड़वाकर नई टंकी का निर्माण कराया जाएगा जिससे लोगो सुचारू रूप से जल की आपूर्ति होती रहे।