
जन एक्सप्रेस : बॉलीवुड डायरेक्टर आदित्य धर की आगामी फिल्म ‘धुरंधर’ (Dhurandhar) इन दिनों एंटरटेनमेंट जगत में खूब सुर्खियां बटोर रही है। फिल्म को लेकर लगातार चर्चाएं हो रही हैं, और इसकी वजह है फिल्म की शानदार स्टार कास्ट, जो दर्शकों के लिए एक बड़ा सरप्राइज मानी जा रही है।
फिल्म में नजर आएंगे बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘धुरंधर’ में एक या दो नहीं बल्कि छह दिग्गज सितारे एक साथ स्क्रीन पर नजर आने वाले हैं। रणवीर सिंह के अलावा इस फिल्म में अन्य टॉप एक्टर्स की मौजूदगी की चर्चा है, जिसने फिल्म को लेकर फैंस के बीच उत्साह को और बढ़ा दिया है।
6 जुलाई को रिलीज होगा टीज़र – रणवीर सिंह के बर्थडे पर खास प्लानिंग
ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो ‘धुरंधर’ का टीज़र 6 जुलाई को रिलीज किया जाएगा। यह तारीख खास इसलिए भी है क्योंकि उसी दिन फिल्म के लीड एक्टर रणवीर सिंह का जन्मदिन भी है। ऐसे में फिल्म का पहला विजुअल अपडेट उनके फैंस के लिए एक तरह का बर्थडे गिफ्ट माना जा रहा है।
फैंस में बढ़ा उत्साह, सोशल मीडिया पर ट्रेंड में ‘धुरंधर’
टीज़र रिलीज़ डेट सामने आने के बाद से ही #Dhurandhar सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। फैंस फिल्म के पोस्टर, टीज़र और स्टारकास्ट के बारे में जानने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि यह फिल्म 2025 की सबसे बड़ी मल्टीस्टारर फिल्मों में से एक साबित हो सकती है।