प्रशिक्षित होंगे 64 कृषक, उप कृषि निदेशक ने प्रचार वाहन को दिखाई हरी झंडी
आत्मा' योजना के अंतर्गत किसानों को मिलेगा प्राकृतिक खेती, फसल सुरक्षा व पशुपालन का प्रशिक्षण

जन एक्सप्रेस कौशांबी। सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन (आत्मा) योजनान्तर्गत राज्य स्तरीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत जनपद के 64 कृषकों के दल को कृषि विज्ञान केंद्र चित्रकूट भेजा गया। इस अवसर पर उप कृषि निदेशक सतेन्द्र कुमार तिवारी ने प्रशिक्षण दल को रवाना करते हुए प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाई।यह पाँच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम किसानों को आधुनिक एवं वैज्ञानिक खेती की ओर प्रोत्साहित करने हेतु आयोजित किया गया है। कार्यक्रम के दौरान कृषकों को फसल सुरक्षा तकनीक, प्राकृतिक खेती, फसलों की उन्नतशील प्रजातियाँ, पशुपालन, मत्स्य पालन, दुग्ध उत्पादन, तथा पराली प्रबंधन जैसी तकनीकों की जानकारी दी जाएगी।प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत ये किसान अपने-अपने ग्रामों में जाकर नवीनतम कृषि तकनीकों का प्रचार-प्रसार करेंगे, जिससे अधिक से अधिक कृषकों को इसका लाभ मिल सके।उप कृषि निदेशक ने उम्मीद जताई कि यह प्रशिक्षण किसानों के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा और कृषि क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की दिशा में एक ठोस कदम सिद्ध होगा।






