जौनपुर में 8,300 अपराधियों पर निगरानी के लिए 888 बीट सिपाही सक्रिय

जन एक्सप्रेस/ जौनपुर: जौनपुर में कानून-व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने एक सख्त अभियान की शुरुआत की है। जिले में अपराधियों की हर गतिविधि पर नजर रखने के लिए 888 बीट सिपाहियों को सक्रिय किया गया है।
पिछले पांच वर्षों में हत्या, लूट और नकबजनी जैसी संगीन वारदातों में शामिल 8,300 अपराधियों को इस अभियान के दायरे में लाया गया है। एसपी ने विशेष रूप से बाइक गैंग्स और सोशल मीडिया के माध्यम से समाजविरोधी गतिविधियों में शामिल युवाओं पर फोकस किया है।
पुलिस अधीक्षक ने अपराधियों और उनके संरक्षकों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उन्होंने अपनी गतिविधियां बंद नहीं कीं, तो जेल की सख्त सजा के लिए तैयार रहें। अवैध हथियारों की तस्करी में शामिल लोगों के लिए भी यह अभियान एक साफ संदेश है कि अब उन्हें अपनी गैरकानूनी हरकतें छोड़नी होंगी।
डॉ. कौस्तुभ ने कहा कि जौनपुर में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करना पुलिस की प्राथमिकता है। इस पहल के तहत हर अपराधी की हरकतों पर पैनी नजर रखी जाएगी, ताकि जिले में अपराध का ग्राफ तेजी से नीचे लाया जा सके।