संडीला में बनेगा नया इंडस्ट्रियल हब: 900 किसानों ने दी भूमि अधिग्रहण को सहमति
चार गांवों की 750 एकड़ भूमि पर होगा अधिग्रहण, औद्योगिक विस्तार की राह हुई आसान

संडीला (जन एक्सप्रेस)। उत्तर प्रदेश के संडीला औद्योगिक क्षेत्र के विस्तार की दिशा में एक बड़ी सफलता मिली है। क्षेत्र के चार गांवों — रैसों, बघुआमऊ, जमसारा और समोधा — के करीब 900 किसानों ने अपनी भूमि के अधिग्रहण को लिखित सहमति दे दी है। यह भूमि अधिग्रहण 750 एकड़ क्षेत्र में किया जाएगा, जिससे संडीला में एक नया औद्योगिक हब स्थापित होने का मार्ग प्रशस्त हुआ है।
मुआवजे की दर पर हुई लंबी चर्चा, अब बनी सहमति
15 मार्च 2025 को संडीला तहसील में आयोजित एक अहम बैठक में किसानों और अधिकारियों के बीच भूमि मुआवजा को लेकर कई दौर की वार्ता हुई थी। किसान बाजार मूल्य के दोगुने मुआवजे की मांग कर रहे थे, जबकि अधिकारी सर्किल रेट के अनुसार भुगतान की बात कर रहे थे। हालांकि, तहसील प्रशासन के सतत प्रयासों से दोनों पक्षों में सहमति बनी और अधिकांश किसानों ने अंततः अधिग्रहण को स्वीकृति दे दी।
भूमि अधिग्रहण कानून के तहत पूर्ण हुई आवश्यक सहमति
भूमि अधिग्रहण अधिनियम के अनुसार किसी भी परियोजना में अधिग्रहण की प्रक्रिया तभी शुरू हो सकती है जब 70 प्रतिशत से अधिक प्रभावित किसान सहमति दें। वर्तमान में चारों गांवों के लगभग 1,200 किसानों में से 900 किसानों ने सहमति दी है, जो 75 प्रतिशत से अधिक है। ऐसे में अब प्रशासन को अधिग्रहण की प्रक्रिया आगे बढ़ाने का अधिकार मिल गया है।
शासन की औद्योगिक नीतियों को मिलेगा बल
यूपी सरकार की औद्योगिक नीति के तहत बड़ी कंपनियों के साथ एमओयू साइन किए जा रहे हैं। इन कंपनियों को ज़मीन उपलब्ध कराने के लिए ही संडीला के औद्योगिक क्षेत्र का विस्तार किया जा रहा है।
यूपीसीडा (उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण) की ओर से जनवरी 2024 में जारी पत्र के तहत इस अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू की गई थी। इस योजना से न केवल स्थानीय लोगों को रोज़गार मिलेगा, बल्कि क्षेत्र का आर्थिक विकास भी होगा।
SDM का बयान: अब प्रक्रिया होगी तेज़
चारों गांवों में शिविर लगाकर किसानों से सहमति ली गई है। अब अगली प्रक्रिया तेज़ी से की जाएगी ताकि जल्द ही अधिग्रहण पूरा कर औद्योगिक इकाइयों की स्थापना शुरू की जा सके।”
— डा. अरुणिमा श्रीवास्तव, उपजिलाधिकारी, संडीला