देश
आज तमिलनाडु में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे पीएम मोदी
चेन्नई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तमिलनाडु में बुधवार को दो चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। तमिलनाडु में लोकसभा चुनाव के लिए 19 अप्रैल को मतदान होगा। मोदी ने मंगलवार को यहां रोड शो किया था।
वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राज्य इकाई के अध्यक्ष के. अन्नामलाई और सहयोगी दल पट्टाली मक्कल काची (पीएमके) की सौम्या अंबुमणि समेत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवारों के समर्थन में वेल्लोर और मेट्टुपालयम (कोयंबटूर) में रैलियों को संबोधित करेंगे। अन्नामलाई कोयंबटूर से चुनाव लड़ रहे हैं और पीएमके अध्यक्ष और राज्यसभा सदस्य डॉ. अंबुमणि रामदास की पत्नी सौम्या धर्मपुरी से चुनाव लड़ रही हैं।