देश
मतदान कर्मियों के लिए विशेष ट्रेन की व्यवस्था
कोलकाता । आखिरी चरण के मतदान का संचालन करने वाले चुनाव कर्मियों की सुविधा के लिए पूर्व रेलवे के सियालदह डिवीजन में विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।
पूर्व रेलवे सूत्रों के अनुसार, नामखाना-सियालदह के लिए विशेष ट्रेन एक जून की रात 11.45 बजे नामखाना से रवाना होगी और दो जून को दोपहर 2.20 बजे सियालदह पहुंचेगी। डायमंड हार्बर-सियालदह स्पेशल दो जून को दोपहर एक बजे डायमंड हार्बर से रवाना होगी और 2.27 बजे सियालदह पहुंचेगी।
कैनिंग-सियालदह स्पेशल दो जून को दोपहर एक बजे कैनिंग से रवाना होगी और 2.05 बजे सियालदह पहुंचेगी। स्पेशल ट्रेनें हॉल्ट और फ्लैग स्टेशनों समेत सभी स्टेशनों पर रुकेंगी। इसके अलावा, 34165 अप बजबज-सियालदह ईएमयू दो जून को दोपहर 12.05 बजे के बजाय दोपहर 12.30 बजे बजबज से रवाना होगी।