देश
नगर निगम का अग्निशमन अधिकारी दस हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

जयपुर । भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की भरतपुर टीम में शनिवार को कार्रवाई करते हुए कार्यालय नगर निगम भरतपुर के अग्निशमन अधिकारी अरुण कुमार जाट काे परिवादी से दस हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पुलिस महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी की भरतपुर टीम को परिवादी ने शिकायत दी कि उसके द्वारा स्थापित किये जा रहे पेट्रोल पम्प की फायर एनओसी जारी करने की एवज में अग्निशमन अधिकारी अरुण कुमार जाट 15 हजार रुपये की रिश्वत राशि मांग रहा है। जिस पर एसीबी भरतपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित सिंह के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन कर ट्रैप की कार्रवाई करते हुए अग्निशमन अधिकारी अरुण कुमार जाट को दस हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।






