देश

छात्रसंघ चुनाव की तारीखों का ऐलान करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन

जयपुर । राजधानी जयपुर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को छात्रसंघ चुनाव की तारीखों का ऐलान करने की मांग को लेकर यूनिवर्सिटी कैंपस में रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी छात्र यूनिवर्सिटी का में गेट खोलकर जवाहर लाल नेहरू मार्ग पर पहुंचे। जहां मौजूद पुलिस जाब्ते ने उन्हें बैरिकेडिंग कर रोका।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के रोहित मीणा ने बताया कि राजस्थान सरकार युवाओं की आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है। हम शांतिप्रिय तरीके से विरोध प्रदर्शन कर सरकार से चुनाव की तारीख ऐलान करने की मांग कर रहे हैं। इसके बाद भी अगर सरकार ने हमारी मांग को जल्द से जल्द पूरा नहीं किया। प्रदेशभर में उग्र आंदोलन के साथ अब घेराव भी करेगी। सरकार नहीं जागी तो वह मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उप मुख्यमंत्री डॉक्टर प्रेमचंद बैरवा के आवास का भी घेराव करेंगे। क्योंकि भाजपा नेताओं ने चुनाव से पहले छात्र संघ चुनाव कराने का वादा किया था। अब जब राजस्थान में बीजेपी की सरकार सत्ता में आ गई है। भाजपा नेता ही अपने वादे को भूल गए हैं।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के इकाई मंत्री मनु दाधीच ने बताया कि पिछले साल कांग्रेस सरकार ने अलोकतांत्रिक तरीके से चुनाव पर रोक लगा दी थी। तब बीजेपी के नेताओं ने छात्र संघ चुनाव शुरू करने की मांग की थी। लेकिन इस बार भाजपा सरकार चुनाव की घोषणा नहीं कर रही है। जो पूरी तरह गलत है। इसके खिलाफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र सड़कों पर उतर विरोध कर रहे हैं। लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा हमारी आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है। हम डरने वाले नहीं हैं। ऐसे में जब तक छात्र संघ चुनाव का ऐलान नहीं होगा तब तक छात्रों के लिए लड़ाई लड़ेंगे। साथ ही अगर चुनाव का ऐलान नहीं किया तो मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को काले झंडे दिखा कर उनका विरोध करेंगे। लेकिन छात्र संघ चुनाव करा कर ही दम लेंगे। क्योंकि यह हमारा अधिकार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button