देशशिक्षा-रोज़गार

राजस्थान बोर्ड सप्लीमेंट्री में पास-फेल स्टूडेंट्स बिना लेट फीस आज कर सकेंगे आवेदन

Listen to this article

जयपुर । माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान की ओर से आयोजित किए गए सप्लीमेंट्री एग्जाम-2024 में पास-फेल हुए स्टूडेन्ट्स 10वीं-12वीं मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए सामान्य परीक्षा शुल्क के साथ 17 सितम्बर व एक अतिरिक्त परीक्षा शुल्क के साथ 25 सितम्बर अंतिम तिथि है।

बोर्ड सचिव कैलाश चन्द्र शर्मा के अनुसार परीक्षा शुल्क बैंक में जमा कराने की अन्तिम तिथि 19 और 27 सितम्बर है। आवेदन पत्र एवं चालान नोडल केन्द्र पर जमा कराने की अन्तिम तिथि 21 व 28 सितम्बर है। मुख्य परीक्षा, 2025 के परीक्षा के लिए भरे गए आवेदन पत्रों में ऑनलाईन संशोधन 27 सितम्बर से चार अक्टूबर तक किए जा सकेंगे। परीक्षा शुल्क नियमित परीक्षार्थियों के लिए 600 रुपये तथा स्वयंपाठी परीक्षार्थियों के लिए 650 रुपये निर्धारित है। प्रायोगिक परीक्षा शुल्क सौ रुपये प्रति विषय अलग से देना होगा। विद्यालय एवं परीक्षार्थी मूल अंकतालिकाओं का इन्तजार नहीं करें एवं परीक्षा शुल्क जमा करा सकते हैं। विशेष योग्यजन (दिव्यांग) तथा युद्ध में वीरगति को प्राप्त अथवा अपाहिज सैनिकों के पुत्र/पुत्रियों / पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिको के आश्रितों को परीक्षा शुल्क से मुक्त रखा गया है, किन्तु इन्हे टोकन शुल्क पचास रुपये जमा कराना होगा।

अधिक जानकारी बोर्ड वेबसाईट http://rajeduboard.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है। बोर्ड कन्ट्रोल रूम फोन नम्बर 0145-2632866, 2632867, 2632868 और इमेल आईडी ddexamfirst@gmail.com पर सम्पर्क किया जा सकता है। उच्च माध्यमिक, उच्च माध्यमिक (व्यवसायिक), वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा 20 फरवरी 2025 को आरम्भ होगी। माध्यमिक, माध्यमिक (व्यवसायिक), प्रवेशिका परीक्षा 27 फरवरी 2025 को प्रारम्भ होगी। सप्लीमेंट्री एग्जाम-2024 10वीं परीक्षा में 30120 स्टूडेन्ट्स रजिस्टर्ड थे, लेकिन 24790 शामिल हुए। इसमें से 15754 यानी 63.55 प्रतिशत पास हुए। इसी प्रकार 12वीं में 7591 स्टूडेन्ट्स रजिस्टर्ड थे, लेकिन 5963 शामिल हुए। इसमें से 4354 यानी 73.02 प्रतिशत पास हुए।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button