पाठा में संकट के समय मसीहा बने विधायक अविनाश द्विवेदी: राहत, भरोसा और विकास का वादा निभाया
बारिश से तबाही के बीच मैदान में उतरे जनप्रतिनिधि, जनता ने कहा – आजादी के बाद पहली बार मिला ऐसा नेता

जन एक्सप्रेस चित्रकूट, संवाददाता। मानिकपुर-मऊ विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक अविनाश चन्द्र द्विवेदी ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि वे केवल जनप्रतिनिधि नहीं, बल्कि जनता के सच्चे सेवक हैं। भारी बारिश से प्रभावित पाठा क्षेत्र का उन्होंने आज दौरा किया और जनजीवन को अस्त-व्यस्त देख स्वयं राहत कार्यों की निगरानी की। अधिकारियों के साथ ग्रामीणों की समस्याएं सुनते हुए उन्होंने हर पीड़ित को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। लोगों की मांग पर उन्होंने करौहा गांव की तीन जर्जर सड़कों को अपनी विधायक निधि से बनवाने की तत्काल घोषणा की, जिससे ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई।
“ऐसे विधायक का मिलना सौभाग्य की बात है” – ग्रामीणों की प्रतिक्रिया
करौहा गांव के ग्रामीणों ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार ऐसा विधायक मिला है, जो न सिर्फ गांव-गांव आकर हमारी बातें सुनते हैं, बल्कि उसी समय अधिकारियों को निर्देश देकर काम भी शुरू करवाते हैं। ग्रामीणों ने भावुक होकर कहा, “हमने केवल वादे करने वाले नेता बहुत देखे, लेकिन अविनाश जी पहले ऐसे नेता हैं जो हर दुःख-सुख में हमारे साथ खड़े नजर आते हैं।”
आपदा में भी तत्पर, पीड़ित परिवार को दी त्वरित सहायता
मारकुंडी थाना क्षेत्र के कुसमी गांव में एक 8 वर्षीय बच्ची के डूबने की सूचना मिलते ही विधायक द्विवेदी ने तत्काल मारकुंडी थानाध्यक्ष और एसडीएम को फोन कर आवश्यक कार्रवाई करने को कहा। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि जरूरत पड़े तो एनडीआरएफ की टीम बुलाई जाए और पीड़ित परिवार को तुरंत आर्थिक सहायता प्रदान की जाए। यह संवेदनशीलता उनकी जनकल्याण के प्रति गहरी प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
विकास की नई इबारत लिख रहे हैं विधायक द्विवेदी
विधायक अविनाश द्विवेदी न केवल आपदा के समय तत्पर हैं, बल्कि लगातार विकास कार्यों के माध्यम से क्षेत्र को नई दिशा देने में जुटे हुए हैं। सड़क निर्माण, शिक्षा, स्वास्थ्य और जल संकट जैसी समस्याओं के समाधान में उनकी सक्रियता प्रशंसनीय रही है। जनता का कहना है कि विधायक जी के आने के बाद क्षेत्र में वास्तविक विकास शुरू हुआ है और हर वर्ग को उनका सहयोग मिल रहा है।
पाठा हो या मऊ, राजापुर हो या करौहा – विधायक अविनाश द्विवेदी अपने कार्यों से लोगों के दिलों में जगह बना चुके हैं। जनता उन्हें केवल एक नेता नहीं, एक परिवार का सदस्य मानती है जो हर समय उनके साथ खड़ा रहता है। ऐसे जनप्रतिनिधि न केवल राजनीति की छवि बदलते हैं, बल्कि उम्मीदों की नई किरण बनकर उभरते हैं।






